लखनऊ. 13 सितंबर यानी आज प्रदेश के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के कारण आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, हमीरपुर, औरैया, जालौन, कन्नौज, हाथरस, अलीगढ़, बहराइच, सीतापुर में कक्षा 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ओ भई! बड़े अजीब लुटेरे हैं… हेलीकॉप्टर ही उड़ा ले गए 10 से 15 बदमाश, पायलट को भी पीटा, मामला जानकर चकरा जाएगा सिर

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बलरामपुर, सीतापुर और सहारनपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, गोंडा, लखीमपुर खीरी जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘आस्तीन के सांपों से सावधान रहें’… मायावती ने यूपी के नेताओं को लेकर दिया बड़ा बयान, आखिर बसपा प्रमुख ने क्यों कही ये बात?

इसके अलावा संभल, मेरठ, मुजफ्फरनगर,अमरोहा, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती और सीतापुर में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है.