UP Weather Today. उत्तर प्रदेश में उमस और चिपचिपी गर्मी ने कई जिले के लोगों को परेशान कर रखा है. बीते कुछ दिनों से कभी तेज गर्मी तो कभी बारिश जैसा मौसम देखने मिल रहा है. ऐसे में मानसून एक बार फिर लौटा है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘राहुल के बब्बर शेर डरने वाले नहीं…’, वोट चोरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- बौखलाई BJP आवाज़ दबाने पर उतर आई

मौसम विभाग की मानें तो 12 सितंबर को कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं किसानों को भी बारिश से फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें- ‘बसंती’ के लिए टंकी पर चढ़ा ‘वीरू’: प्रेमिका के लिए मौत के मुंह में जाकर खड़ा हो गया युवक, ये है हाईवोल्टेज ड्रामे के पीछे की वजह

 13 और 14 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 15 सितंबर को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि पश्चिमी यूपी में सामान्य बारिश ही होगी. इस संबंध विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.