UP WEATHER TODAY: उत्तर प्रदेश में मौसम अब सुहाना हो गया है. शनिवार को कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में 20 जुलाई से 22 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही गरज-चमक होने के भी आसार हैं. इतना ही नहीं कई जिलों में तेज तूफान चलने की आशंका मौसम विभाग ने जारी किया है. साथ ही लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है.

इसे भी पढ़ें- 15 सेकेंड में बरसे 25 थप्पड़ः गाली देने से मना करने पर भड़क उठा दबंग, महिला को एक के बाद एक जड़े कई तमाचे, VIDEO वायरल

मौसम विभाग की ने प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, झांसी, ललितपुर और महोबा जैसे जिलों में विशेष रूप से सतर्क रहने की चेतावनी दी है. कानपुर, मथुरा और आगरा सहित 10 अन्य जिलों में भी भारी वर्षा की चेतावनी है. वहीं, राज्य के 47 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- लाठी मार के बाहर करो इनको, ये लातों के भूत हैं… CM योगी का बड़ा बयान, मोहर्रम और सावन का जिक्र कर क्यों कही ये बात?

वहीं इसके अलावा मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी और ललितपुर में बारिश के दौरान 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. पश्चिमी यूपी के दक्षिणी हिस्से और पूर्वी यूपी के कई जिलों में मसूलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन और हमीरपुर और उनके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं.