लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम में कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जिलों में बारिश की वजह से ठंडक महसूस की जा रही है. शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं. साथ ही तूफान और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले 2 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तूफान और बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.

इसे भी पढ़ें- एक और ‘मुस्कान’ का खूनी प्लानः आशिक के साथ मौज करते पकड़ी गई पत्नी, फिर पति का जो हश्र कराया जानकर दहल उठेगा दिल

बता दें कि मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. बारिश और मौसम में बदलाव को लेकर विभाग ने पहले की अलर्ट किया है. विभाग की मानें तो 6 मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ का सिस्टम बीमार है…जिला अस्पताल में मरीज को नहीं मिली व्हीलचेयर, खोखले साबित हो रहे दावे, क्या यही आपका विकास है योगी जी?

कहां-कहां हो सकती है बारिश

4 मई को गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, झांसी, अलीगढ़, मेरठ, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कानपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, रायबरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर,बाराबंकी, अयोध्या, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, प्रतापगढ़, प्रयागराज, महराजगंज, कुशीनगर और आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना है.