लखनऊ. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद अब मुख्यमंत्री सचिवालय के सबसे शक्तिशाली अधिकारी बन गए हैं. अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है. उनके मुख्य सचिव बनने के बाद उनके सभी चार्ज (राज्य संपत्ति, प्रोटोकॉल, नागरिक उड्डयन) संजय प्रसाद को मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘पहले मेरी कॉपी लिखो तिवारी, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दूंगा’… बृजभूषण शरण सिंह ने अपने साथी को दी थी धमकी, 8वीं में 3 बार फेल और नकल करने की बताई कहानी
बता दें कि 1995 बैच के आईएएस संजय प्रसाद को शशि प्रकाश गोयल की जगह सीएम ऑफिस का प्रभारी भी बनाया गया है. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ-साथ प्रमुख सचिव, गृह, गोपन, सतर्कता और प्रमुख सचिव सूचना जैसे अहम पद उनके पास पहले से ही हैं. इस तरह मुख्यमंत्री सचिवालय के वे सबसे शक्तिशाली अधिकारी बन गए हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘डबल इंजन’ सरकार में गड्ढों का विकास! बदहाली की कहानी सुना रहा गोरखपुर, सांसद रवि किशन समोसे का साइज छोटा-बड़ा करने में मस्त, किसी की मौत का इंतजार?
दरअसल, मुख्य सचिव मनोज सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद शशि प्रकाश गोयल को उत्तरप्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. अब वे प्रशासनिक अमले के मुखिया के तौर जिम्मेदारी संभालेंगे. गोयल की गिनती मुख्यमंत्री योगी के सबसे खास और भरोसेमंद अफसरों में होती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें