लखनऊ. राजधानी के इंदिरानगर स्थित IIIT की महिला प्रोफेसर ने फांसी लगाकर जान दे दी है. महिला प्रोफेसर ने सुसाइड नोट लिखकर खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. सुसाइड नोट में लिखा है- मैं साइको हूं, इसलिए अब मैंने अपनी जिंदगी खत्म करने का तय किया है. मुझे कोई नहीं रोक सकता.

इसे भी पढ़ें- देख लीजिए UP का ‘विकास’: सड़क के बीचो-बीच हुआ 10 फिट का गड्ढा, ‘खोखले सिस्टम’ की खुली पोल, कौन है इसका जिम्मेदार?

बता दें कि पूरी घटना इंदिरा नगर ए-ब्लॉक की है. जहां IIIT की महिला प्रोफेसर आयुषी शर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. साथ ही सुसाइड लेटर भी छोड़ा है. उसमें उन्होंंने लिखा है कि- खुदकुशी करने के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं. मैं किसी से नाराज नहीं हूं न किसी पर कोई आरोप है. मुझे कोई भी नहीं रोक सकता.

इसे भी पढ़ें- लूट, एनकाउंटर, सियासत और सवालः सुल्तानपुर डकैती का CCTV VIDEO आया सामने, 3 से 4 हथियारबंद युवकों के साथ दिखा मंगेश यादव

इतना ही नहीं आयुषी ने लेटर में लिखा है कि, मैं किसी से भी नाराज नहीं हूं. 2019 से मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. मैं हमेशा डर और दर्द में रहती हूं. मैं सो नहीं पाती हूं. इससे पहले मैंने अक्टूबर में आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन हिम्मत नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें- ‘दो कश’ के लिए कत्लः आधी रात को बदमाशों ने मांगी सिगरेट, दुकानदार ने मना किया तो गले में मारी गोली, जानिए कत्ल की खौफनाक वारदात…

मामले को लेकर परिवार के लोगों का कहना है कि आयुषी अकेलेपन की शिकार थी. जिसको लेकर वह तनाव में रहती थी और किसी से बात भी नहीं करती थी. वह अकेले ही रहती थी. आयुषी की दवाई भी चल रही थी.