लखनऊ. यूपी पुलिस अपनी करतूतों को लेकर एक बार फिर चर्चा में है. हुसैनगंज, ओसीआर विधायक निवास मेन रोड से अवैध टैक्सी संचालित किया जा रहा है. जिसको सीएम योगी ने बंद कराने का आदेश दिय़ा था. इसके बावजूद कानून के रखवाले गहरी नींद में सो रहे हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, टैक्सी ड्राइवरों का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है, पुलिस सेट है.

इसे भी पढ़ें- ये पुलिस वाला नहीं चोर है… खाकी की काली करतूत, घायल बीजेपी नेता को अस्पताल ले जाते वक्त सिपाही ने लूटे मोबाइल-गहने, ऐसे खुली पोल…

बता दें कि हुसैनगंज से अर्जुनगंज, अहिमामऊ, गोसाईगंज तक अवैध टैक्सियां धड़ल्ले से दौड़ रही हैं. जिनका परमिट तक नहीं है. संचालन करने वाले दारू पीकर मारपीट करते हैं. बीच रोड पर काफी बड़ी संख्या में टैक्सियां खड़ी रहती हैं, जिसके कारण जाम भी लगता है. इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘CM योगी यहां चाहे 100 बार आ जाएं, कोई मतलब नहीं’, मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद का दावा

सूत्रों के अनुसार, स्थानीय दरोगा के रहमोकरम पर अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहा है. जिनको इसके लिए एक मोटी रकम मिलती है. यही वजह है कि किसी आदेश पर हुसैनगंज ओसीआर चौकी इंचार्ज अमल नहीं करते.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक