
लखनऊ. 2 पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. विवाद की जानकारी मिलने के बाद दरोगा और सिपाही मौके पर पहुंचे. लेकिन दोनों पक्षों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा. दोनों पक्षों के लोगों ने दरोगा और सिपाही की पिटाई कर बंधक बना लिया. इस दौरान वर्दी भी फाड़ दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस की और टीम भेजी गई और दोनों को छुड़वाया और कुछ लोगों को पकड़ लिया. हालांकि, पुलिस मारपीट की घटना से इंकार कर रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘हमारी सरकार ने… 500 रुपये लेकर चरस-गांजा पीकर…,’ जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अरविंद राजभर का बड़ा बयान
बता दें कि पूरा मामला सरोजनीगर के बंथरा थाना क्षेत्र का है. जहां 2 पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ. विवाद ऐसा कि छेदा रावत नाम शख्स से रामजी पांडेय ने 10-12 साल पहले जमीन खरीदी थी. जिस पर छेदा यादव के बेटे बाउंड्री करवा रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही रामजी पांडेय मौके पर पहुंचा और बाउंड्री का काम रोकने को कहा. इसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया.
इसे भी पढ़ें- UP की लठैत पुलिस बेलगाम! चौकी के अंदर दिखी दरोगा की गुंडई, युवक का बाल नोंचकर बेरहमी से पीटा, VIDEO में देखें खाकी का ‘खलनायक’ रूप
वहीं जब मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो दरोगा और सिपाही मौके पर पहुंच गए. इस बीच छेदी यादव के बेटे गाली-गलौज कर धमकी देने लगे. जिसके बाद दरोगा औऱ सिपाही छेदीलाल के बेटे के घर के अंदर गए. जहां मौजूद लोगों ने गेट बंद करके दरोगा और सिपाही को बंधक बनाकर मारपीट की और वर्दी फाड़ दी. वहीं दरोगा औऱ सिपाही मारपीट की घटना से इंकार कर रहे हैं. पुलिस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- UP में कानून है या सिर्फ गुंडाराज! युवक पर पहले बरसाए बेल्ट और थप्पड़, फिर किडनैप कर ले गए दबंग, देखें VIDEO
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें