लखनऊ. यूपी पुलिस अपने कारनामों को आए दिन सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर कानून के रखवाले चर्चाओं में हैं. क्योंकि राजधानी लखनऊ में एक इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज पर गांजा बिकवाने का आरोप है. जिसे लेकर जमकर बवाल मचा. जांच के बाद दोनों पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है.
दरअसल, यह मामला कैसरबाग के घसियारी मंडी इलाके का है. बीते दिनों इलाके में बेचे जा रहे स्मैक, गांजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. रविवार को स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया था. सूचना पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने मामले को शांत करवाया.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ विकास प्राधिकरण से 21 हजार फाइलें गायब, डेटा सेव करने के लिए निजी कंपनी को दी थी, नहीं मिली वापस
वहीं जांच में आरोप सही पाए गए, तो डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर को भेज दी. जिस पर इंस्पेक्टर कैसरबाग को भी निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई के बाद अन्य पुलिसकर्मी में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें- बिके हुए जिम्मेदार! रईस के आगे पंगु हुआ सिस्टम, बेटे को न्याय दिलाने दर-दर भटक रहा पिता, आरोपी पर मेहरबानी का आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें