लखनऊ. बिहार में कांग्रेस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच से अपशब्द कहा गया. जिसको लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है. भाजपा के नेता इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हैं. अब इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. ऐसे में अब ये जुबानी लड़ाई दोनों दलों के बीच बढ़ने वाली है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी’राज’ में बेलगाम बलात्कार! UP में बेटियों की सुरक्षा के दावे ‘सफेद झूठ’, किशोरी से गैंगरेप, खाक छान रही ‘बेशर्म’ सरकार और निक्कमा सिस्टम?

केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी छोटी लाइन को मिटाने के बजाय उससे बड़ी लाइन खींचने में यकीन रखते हैं. यही बात सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी को अखरती है. इसलिए नफ़रत, घृणा व अंहकार से लबालब यह तिकड़ी मोदी जी को कभी मौत का सौदागर, नीच या वोट चोर कहकर उनकी खिल्ली उड़ाती है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘मुर्दा’ सरकार, ‘सड़ा’ सिस्टम! बहन-बेटियों की सुरक्षा के झूठे दावे, किशोरी से छेड़छाड़ कर वहशी ने सीने में घोपा चाकू, सुशासन सरकार का ये कैसा शासन?

आगे केशव मौर्य ने कहा- दरअसल, ऐसा कहकर वह जनता का मजाक उड़ाती है. उसको क़तई इल्म नहीं कि देश के सबसे बड़े पिछड़े वर्ग से ताल्लुक़ रखने वाले पीएम मोदी का पसीना देखकर ही जनता ने उनको तीन बार इस देश का प्रधानमंत्री चुना है. वह राहुल गांधी की तरह चांदी का चम्मच लेकर तो पैदा नहीं हुए थे, लेकिन उनकी चांदी की चम्मच पर चाय की चम्मच भारी पड़ रही है, इसलिए इस तिकड़ी ने अपने साथ-साथ अब अपनी निहायत ही हल्की मंडलियों को भी मोदी जी को गाली देने का ठेका दे रखा है.