लखनऊ. प्रदेश सरकार ने राजकीय औऱ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश की अंतिम तिथि को जनहित में बढ़ाकर अब 11 जुलाई 2025 तक कर दिया है. पूर्व में यह तिथि 8 जुलाई 2025 निर्धारित थी. इस फैसले से छात्रों में खुशी देखने को मिल रही है. जो छात्र प्रवेश लेने से चूक गए थे, अब उनके पास एक और मौका है.
इसे भी पढ़ें- ये कैसा रामराज्य ? बंद करो पाठशाला, खोलो मधुशाला! पोस्टर के जरिए सपा नेता ने योगी सरकार पर बोला हमला
व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के विशेष सचिव और अधिशासी निदेशक, राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.वी.टी.) अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण सत्र-2025 के लिए प्रथम चरण चयन परिणाम के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश लेने के लिए पूर्व में 8 जुलाई तक का समय निर्धारित था. अब यह अवधि पुनरीक्षित करते हुए 11 जुलाई 2025 की रात्रि 12 बजे तक बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘हवस’ की आग में रिश्ते की बलिः ससुर ने नोचा जिस्म, पति ने दोस्त के साथ अवैध संबंध बनाने का बनाया दबाव, हैरान कर देगी दरिंदगी की दास्तां
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण चयन परिणाम के अंतर्गत चयनित ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है, वे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र, अंकपत्र, उनकी एक-एक स्वप्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ चयनित संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. संबंधित संस्थानों में उपरांत प्रवेश प्राप्त करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें