विक्रम मिश्र, लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय शनिवार यानी आज सपा के डेलीगेशन के साथ बरेली जाने वाले थे. उससे पहले पुलिस प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स उनके वृंदावन आवास पर तैनात है.
इसे भी पढ़ें- मौत की मार्निंग वॉकः तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर उखड़ी सांसें, 2 लड़ रहे जिंदगी की जंग
दरअसल, सपा का एक डेलीगेशन आज बरेली जाने वाला था, जिसकी अगुवाई माता प्रसाद पांडेय कर रहे थे. लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें बरेली जाने की अनुमति नहीं दी. माता प्रसाद ने बताया कि बरेली में निर्दोष लोगों को जेल भेजे जाने की सूचना पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर डेलीगेशन गठित किया गया था. हमें वहां पार्टी कार्यकर्ताओं से जानकारी लेनी थी, लेकिन पुलिस प्रशासन हमें रोक रहा है.
इसे भी पढ़ें- बैनर, बवाल और अब सियासत! 8 अक्टूबर को बरेली पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे अखिलेश यादव, घटना की लेंगे जानकारी
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि रोकने का नोटिस तो डीएम को देना चाहिए था, मगर बिना कारण हमें रोका जा रहा है. सरकार और प्रशासन अपने अवैधानिक कामों को छिपाने के लिए विपक्ष को रोक रहा है. जब वे हमें रोकते हैं तो साफ है कि वे अपने गलत काम छुपाना चाहते हैं. हम इन सभी अवैधानिक कामों को उजागर करेंगे.
इसे भी पढ़ें- राम, राहुल गांधी और राजनीति! कांग्रेस नेता के पोस्टर पर सियासी बखेड़ा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बोला हमला, सनातन विरोधी बताते हुए कर डाली ये मांग…
कैसे हुआ था बवाल
मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी. जुमे की नमाज खत्म होते ही भीड़ अचानक सड़क पर उतर आई थी. फिर जबरन ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई थी. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. देखते ही देखते भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. छतों से पत्थर फेंके और मामला सुलझने के बजाया और ज्यादा बिगड़ गया था. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और सीओ सिटी ने टियर गैस का गोला छोड़ा. उपद्रव की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर रोड पर हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें