लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ चिड़ियाघर को 7 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. ये फैसला गोरखपुर जू में बाघिन की एच-5 एवियन इन्फ्लुएंजा से मौत होने के बाद लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- प्यार के नाम पर घोखा: नाबालिग को झांसा देकर 2 युवकों ने प्रेमजाल में फंसाया, फिर दोनों ने जो किया…

बता दें कि गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में एक बाघिन की मौत हो गई थी. जिसके बाद सैंपल भोपाल NISHAD लैब भेजे गए थे. रिपोर्ट में H-5 वायरस की पुष्टि हुई. जिसके बाद एहतियातन 14 मई से 20 मई तक जू बंद रखने का फैसला लिया गया है. इतना ही नहीं सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की है और निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी प्राणी उद्यानों में संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए.

इसे भी पढ़ें- मेरठ जैसा एक और हत्याकांडः आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने पति के किए 6 टुकड़े, हत्या की वारदात जानकर दहल उठेगा कलेजा

साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए हैं कि एच-5 एवियन इन्फ्लुएंजा को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की गाइड लाइनों का पालन कर आवश्यक कदम उठाया जाए. ऐसे में सभी जू के पशु-पक्षियों की मॉनिटरिंग की जाएगी. पशु-पक्षियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. हालांकि, लखनऊ चिड़ियाघर में अभी तक बर्ड फ्लू का केस नहीं मिला है.