उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रायबरेली की युवती को एक युवक ने खुद को बड़ा अफसर बताकर प्रेम जाल में फंसाया. नौकरी दिलाने का वादा किया. बात शादी तक पहुंची. कई माह तक आरोपी राहुल खरे युवती के साथ संबंध बनाता रहा. कई न्यूड वीडियो भी शूट किए. अब शादी से इंकार कर दिया. नम्बर भी ब्लॉक कर दिया. युवती थाने पहुंची और FIR दर्ज करा दी.

दरअसल, युवती आशियाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है. युवती को नौकरी की तलाश थी. इसी बीच उसकी मुलाकात टेढ़ी पुलिया आदिल नगर के रहने वाले राहुल खरे से मुलाकात हुई थी. राहुल ने खुद को एक कंपनी का अधिकारी बताया और नौकरी लगवाने की बात कही.

आरोपी ने बनाए कई न्यूड वीडियो

राहुल नौकरी लगवाने के बहाने युवती से बातचीत करने लगा. इसी बीच एक दिन उसने बहाने से पीड़िता को अपने फ्लैट पर बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया. इतना ही नहीं, न्यूड वीडियो भी बना लिया.

न्यूड वीडियो दिखाकर कई बार किया यौन शोषण

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने न्यूड वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया और कई बार फ्लैट पर बुलाकर यौन शोषण किया. रोजाना बुलाए जाने पर युवती ने पुलिस शिकायत करने की बात कही. जिसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देने लगा और फिर फ्लैट पर बुलाकर शोषण करने लगा.

शादी से किया इंकार

पीड़िता के मुताबिक, 11 फरवरी को आरोपी राहुल खरे अचानक शादी से इंकार कर दिया. फ्लैट पर मिलने गई तो धमकी देते हुए भगा दिया. साथ ही मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया. जिसके बाद युवती ने गुडंबा थाने में मामला दर्ज कराया.