विक्रम मिश्र, लखनऊ. शिया मरकज़ी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने तुर्की को लेकर एक तीखा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि तुर्की ने भारत के साथ विश्वासघात किया है. जबकि, भारत ने संकट के समय तुर्की की हरसंभव मदद की थी.

इसे भी पढ़ें- पहली शादी इस्लामिक कानून के तहत हुई तो दूसरी, तीसरी और चौथी शादी शून्य नहीं होगी- हाईकोर्ट

मौलाना नकवी ने बताया कि जब तुर्की प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा था, उस समय भारत ने सबसे पहले वहां राहत सामग्री भेजी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि तुर्की ने इस मदद को भुलाकर पाकिस्तान को ड्रोन तकनीक मुहैया कराई. हमने टर्की को बचाने की कोशिश की और उन्होंने पाकिस्तान की मदद कर दी. इससे तुर्की का असली चेहरा बेनकाब हो गया. मौलाना नकवी ने तुर्की पर आतंकवाद को समर्थन देने का भी आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें- ऑटो में मौत का सफर : डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 6 लोगों की थम गई सांसे, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग

उन्होंने कहा कि तुर्की जिस तरह से आतंकियों का साथ दे रहा है, उससे साफ है कि वह भी आतंकवाद के साथ खड़ा है. वह सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, सीरिया में भी आतंकी गतिविधियों को समर्थन दे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यदि भारत तुर्की से अपने संबंध समाप्त करता है, तो टर्की को औसतन सालाना 50 से 60 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान होगा. मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की जाने वाले 60% यात्रियों ने अपनी टिकटें रद्द कर दी हैं. मौलाना नकवी ने भारतीय फिल्म उद्योग से भी अपील की कि तुर्की में फिल्म शूटिंग न करें.