
लखनऊ. शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने लोकसभा में मांग की है कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र को नष्ट कर दिया जाना चाहिए. जिस पर मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी का बयान सामने आया है. मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी का कहना है कि बयान नफरत फैलाने वाला है. सरकार इससे करोड़ों रुपए की कमाई कर रही है. साथ ही कुतुब मीनार, ताजमहल, लाल किला को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है.
इसे भी पढ़ें- हमारे CM तीसमारखां हैं…होली पर अखिलेश यादव की जुबानी छीटाकशी, जानिए सपा सुप्रीमो ने ऐसा क्यों कहा?
मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी का कहना है कि औरंगज़ेब की कब्र तोड़ने से पहले ताजमहल, लाल किला और कुतुब मीनार को तोड़ा जाए. इन सबको भी तो मुस्लिम बादशाहों ने बनवाया था. आपके अंदर गिराने की हिम्मत नहीं है. इतना ही है तो इससे आने वाला पैसा मत लीजिए और उस पैसे को गरीब मुसलमानों की शिक्षा पर लगाइए.
इसे भी पढ़ें- अश्लील IPS पर कानून का शिकंजाः IIT छात्रा से रेप मामले में ACP मोहसिन खान निलंबित, प्यार में फंसाकर की थी दरिंदगी!
आगे मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में आज भी वे सत्ता में हैं. वे फिर भी हिम्मकत क्यों नहीं कर पा रहे हैं. आखिर बुलडोजर क्यों नहीं चलवा पा रहे. क्योंकि काननू की ताकत है. भारत में जो भी कानून के दायरे में है, वह कानून के दायरे में ही रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें