![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. अमेरिका से भारत वापस भेजे गए लोगों को लेकर बसपा प्रमुख मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है. मायावती ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर कहा कि, महिलाओं व बच्चों सहित गुजरात, पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों के 104 भारतीयों को हथकड़ी व पांव में बेड़ी डालकर अमानवीय तरीके से अमेरिका द्वारा सैन्य विमान से वापस भेजे गए भारतीयों का मामला अति-दुखद तथा देश के स्वाभिमान से जुड़ा व ठेस पहुंचाने वाला अति-चिन्तनीय है.
इसे भी पढ़ें- मौत के मुंह में समाई 3 जिंदगीः खड़े मिक्सर मसाला से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल
आगे मायवती ने कहा, कैदियों से भी बदतर हालात में वापस लौटाए गए भारतीयों के सम्बंध में केन्द्र सरकार का आज संसद में दिया गया बयान घटना की गंभीरता एवं उससे भारतीयों को पहुंचने वाले दुख व शर्मिन्दगी को देखते हुए लीपापोती करने वाला ज्यादा व संतोषजनक कम. सरकार मामले को पूरी गंभीरता से ले.
इसे भी पढ़ें- ‘जैसे ही चुनाव की हताशा नजदीक होती है…,’ अखिलेश यादव पर मंत्री ओपी राजभर का निशाना, जानिए क्या कहा?
उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका को पुनः महान बनाने की नीति के तहत अवैध रूप से रहने वाले अन्य भारतीयों के भी वापस भारत भेजे जाने की चर्चा जोरों पर है, जिसको लेकर भारत सरकार को सतर्क होना जरूरी, ताकि अन्य भारतीय परिवारों को ऐसी पीड़ा व देश को ऐसा अनादर का सामना अब आगे न करना पड़े.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें