लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों सभी दलों पर लगातार हमलावर हैं. वहीं अपनी पार्टी में जान फूंकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं. ऐसे में सपा प्रमुख ने अपनी बुकलेट के जरिए यूपी के और देश के नेताओं को आस्तीन का सांप बता दिया है. साथ ही लोगों से सावधान रहने की बात कही है. मायावती ने दलित मूवमेंट का जिक्र करते हुए कांग्रेस, बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें- …तो इसलिए खुली गठबंधन की गांठः ‘बबुआ’ की एक गलती ने ‘बुआ’ से किया था अलग, अखिलेश को लेकर मायावती का चौकाने वाला खुलासा

बता दें कि 2027 चुनाव के लिए बांटी जाने वाली बुकलेट में मायावती ने लिखा, कांग्रेस, भाजपा और अन्य दल दलितों और बहुजनों को बांटने के लिए इन वर्गों के स्वार्थी नेताओं को प्रोत्साहित करने का घिनौना हथकंडा अपनाते हैं. यूपी और पूरे देश भर में ऐसे आस्तीन का सांप बने लोगों और इनके संगठनों और दलों की काफी भरमार है, ऐसे में समस्त दलितों, पिछड़ों एवं अन्य बहुजनों से यही कहना है कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी का नाम लेकर तथा उनके अनुयाइयों को बाँटकर उनके कारवाँ को आगे बढ़ने से रोकने व कमजोर करने वाले, ऐसे स्वार्थियों से ज़रूर सावधान रहें और उन्हें कतई पनपने न दें.

इसे भी पढ़ें- ओ भई! बड़े अजीब लुटेरे हैं… हेलीकॉप्टर ही उड़ा ले गए 10 से 15 बदमाश, पायलट को भी पीटा, मामला जानकर चकरा जाएगा सिर

मायावती ने आगे लिखा, बहुजन समाज ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करता है और तब ये गुलाम मानसिकता रखने वाले स्वार्थी लोग थोड़ा सा वक्ती लाभ पा लेने के बाद थाली के बैगन की तरह इधर-उधर भटकते रहते हैं तथा फिर ये लोग न घर के रह जाते हैं न घाट के.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक