लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के एक सीनियर लीडर के बेटे की शादी में न जाने के लिए 3 नेताओं को मैसेज भिजवाया था. बावजूद मायावती के मैसेज को ठेंगा दिखाते हुए तीनों लीडर शादी में दावत खाने पहुंच गए. जिसके बाद मायावती ने तीनों नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
बता दें कि मीरापुर से बसपा के प्रत्याशी शाहनगर चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा सुप्रीमो को अंदाजा था कि बसपा नेता मुनकाद अली की बेटे के शादी में सुम्बुल राणा और उनके ससुर कादिर राणा आएंगे. जहां बसपा के नेता भी शामिल होंगे तो फोटो वायरल हो जाएगी और मीरापुर सीट पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा. इसलिए मायावती ने निजी सचिव मेवालाल गौतम से पार्टी नेताओं को फोन करवाकर शादी से दूरी बनाए रखने कहा था.
हालांकि, इसके बाद भी बसपा के तीनों नेता शादी में पहुंच गए. जिसके बाद मायावती ने मेरठ के वरिष्ठ बसपा नेता और मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत जिला प्रभारी महावीर सिंह प्रधान समेत दिनेश काजीपुर को बसपा से निष्कासित कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक