लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के एक सीनियर लीडर के बेटे की शादी में न जाने के लिए 3 नेताओं को मैसेज भिजवाया था. बावजूद मायावती के मैसेज को ठेंगा दिखाते हुए तीनों लीडर शादी में दावत खाने पहुंच गए. जिसके बाद मायावती ने तीनों नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फिल्म वर्दीवाला लुटेरा’, हाईप्रोफाइल जुएं फड़ में पड़े छापा को लेकर अखिलेश यादव ने घेरा

बता दें कि मीरापुर से बसपा के प्रत्याशी शाहनगर चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा सुप्रीमो को अंदाजा था कि बसपा नेता मुनकाद अली की बेटे के शादी में सुम्बुल राणा और उनके ससुर कादिर राणा आएंगे. जहां बसपा के नेता भी शामिल होंगे तो फोटो वायरल हो जाएगी और मीरापुर सीट पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा. इसलिए मायावती ने निजी सचिव मेवालाल गौतम से पार्टी नेताओं को फोन करवाकर शादी से दूरी बनाए रखने कहा था.

इसे भी पढ़ें- ‘रूम में बुलाकर उतरवाते हैं बुर्का और’… मदरसे के 2 इमाम ने नाबालिग से की छेड़छाड़, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, ‘बाबा’ ऐसे मिलेगी बेटियों को सुरक्षा ?

हालांकि, इसके बाद भी बसपा के तीनों नेता शादी में पहुंच गए. जिसके बाद मायावती ने मेरठ के वरिष्ठ बसपा नेता और मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत जिला प्रभारी महावीर सिंह प्रधान समेत दिनेश काजीपुर को बसपा से निष्कासित कर दिया.