लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के एक सीनियर लीडर के बेटे की शादी में न जाने के लिए 3 नेताओं को मैसेज भिजवाया था. बावजूद मायावती के मैसेज को ठेंगा दिखाते हुए तीनों लीडर शादी में दावत खाने पहुंच गए थे. जिसके बाद मायावती ने तीनों नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब इस मामले को लेकर मायावती ने सोशल मीडिया (X) पर सफाई पेश की है.

इसे भी पढ़ें- नागिन का इंतकाम! न तंत्र और न ही मंत्र आ रहा काम, 11वीं बार सांप ने युवती को डसा, ये है बार-बार काटने की वजह…

मायावती ने पोस्ट कर कहा, “अवगत कराना है कि मुनकाद अली, BSP Ex-MP के लड़के की शादी में, पार्टी के लोगों को इसलिए रोका गया, क्योंकि इनकी लड़की मीरापुर से सपा से विधानसभा का उपचुनाव लड़ रही थी, उनके खिलाफ BSP भी यह उपचुनाव लड़ रही थी. ऐसे में शादी में दोनों पार्टियों के लोगों के आपस में टकराने की आम चर्चा थी, उससे बचाने के लिए पार्टी को फिर मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा, लेकिन इसे दूसरे तरीके से जो प्रचारित किया जा रहा है, यह ठीक नहीं.”

इसे भी पढ़ें- कितना घटिया इंसान है ये! शादी में थूक लगाकर रोटी बनाता दिखा युवक, पकड़ा गया तो… देखें VIDEO

आगे उन्होंने कहा, “इसी प्रकार रामपुर जिले का पूर्व पार्टी अध्यक्ष सुरेन्द्र सागर व इसके बाद पार्टी अध्यक्ष प्रमोद कुमार का इनसे आपसी झगड़ा चरम पर था, जिससे पार्टी के कार्य सफर कर रहे थे, तब फिर दोनों को एक साथ निकाला गया, जिसका शादी-विवाह का कोई सम्बन्ध नहीं. अर्थात कौन किस पार्टी के लोगों के साथ अपना रिश्ता बना रहा है उसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. लोग स्वतंत्र हैं, जहां चाहें वहां रिश्ता करें. यह सब उनकी सोच पर निर्भर करता है, लेकिन ऐसे लोगों से ज़रूर सर्तक रहें जो इसका भी गलत प्रचार कर रहे हैं”.