लखनऊ. BSP ऑफिस में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही बैठक खत्म हो गई है. मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को तगड़ा झटका दिया है. मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है. आकाश आनंद बसपा में अब किसी पद पर नहीं रहेंगे. वहीं इस फैसले के पीछे की वजह आकाश आनंद की पत्नी को माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘भतीजे’ को ‘बुआ’ का झटकाः आकाश आनंद को मायावती ने सभी पदों से हटाया, जानिए किसे सौंपी नेशनल कॉर्डिनेटर जिम्मेदारी…

बता दें कि मायावती ने आकाश आनंद की जगह अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है. आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फैसले के पीछे की वजह आकाश आनंद की पत्नी अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं. हाल ही में मायावती ने आकाश आनंद के ससुर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी को… कांग्रेस नेता को लेकर ये क्या बोल गए उत्तराखंड के पूर्व CM रमेश पोखरियाल

अब इस फैसले को भी आकाश आनंद के ससुर के फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है. फैसले को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि आकाश आनंद के निर्णयों को पत्नी का प्रभाव प्रभावित कर सकता है. इसी आशंका की वजह से मायावती ने भतीजे को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया. वहीं इस फैसले के बाद माना तो ये भी जा रहा है कि पार्टी में और कई बड़े बदलाव आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है.