लखनऊ. एक समय यूपी के सियासी गलियारों में ‘बुआ’ और ‘बबुआ’ की जोड़ी के खूब चर्चे थे. बसपा और सपा ने हाथ मिलाया था. लेकिन गठबंधन की गांठ खुलने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. अब अखिलेश यादव की पार्टी से गठबंधन टूटने की वजह बसपा सुप्रीमों ने बताई है. अखिलेश यादव को लेकर मायावती ने बड़ा खुलासा किया है.

इसे भी पढ़ें- ओ भई! बड़े अजीब लुटेरे हैं… हेलीकॉप्टर ही उड़ा ले गए 10 से 15 बदमाश, पायलट को भी पीटा, मामला जानकर चकरा जाएगा सिर

बता दें कि 2027 चुनाव के लिए बांटी जाने वाली बुकलेट में मायावती ने सपा और बसपा के गठबंधन के टूटने को लेकर खुलासा किया है. मायावती का कहना है कि 2019 में गठबंधन के बावजूद 5 सीटें मिली थी. साथ ही अखिलेश यादव ने फोन उठाना बंद कर दिया था. जिसके बाद पार्टी स्वाभिमान को बरकरार रखने के लिए सपा से गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया था.

इसे भी पढ़ें- राजनीति में ‘जाति की रणनीति’: पिछड़ों के भरोसे आगे की बढ़ने की कोशिश में कांग्रेस, चलाएगी जाति गणना का कार्ड!

इतना ही नहीं बुकलेट में मायावती ने गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया है. जिसको लेकर मायावती ने साफ कर दिया है कि कांड के बाद भी बसपा ने सपा से गठबंधन क्यों किया था. मायावती का कहना है कि अखिलेश यादव ने यूपी में बीजेपी को रोकने के लिए उनकी पार्टी की पुरानी गलतियों को भूलकर दोबारा मौका देने की बात की थी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक