लखनऊ. राजधानी से हैवानियत की हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. वहीं जब पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकाय़त पुलिस की तो शुरू में केस दर्ज नहीं किया गया. सोशल मीडिया के जरिए मामला सामने आया तब जाकर योगी सरकार के पुलिसिया सिस्टम जागा और फिर केस दर्ज किया. इस मामले ने न सिर्फ कानून व्यवस्था की पोल खोली है, बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों की भी पोल खोली है.

इसे भी पढ़ें- 1 महिला, 5 युवक और दरिंदगी का खेलः पहले दोस्त को पिलाई शराब, फिर उसकी पत्नी से मिटाई हवस की प्यास

बता दें कि पूरा मामला गोसाईगंज का है. जहां कुछ दबंगों ने मानसिक रूप से बीमार 19 वर्षीय़ युवती के साथ गैंगरेप किया. इतना ही इस दौरान दरिदों ने युवती को जमकर पीटा था. जिसकी जानकारी लगते ही पीड़िता के पिता ने मामले की शिकायत मोहनलालगंज थाना पहुंचकर की, लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया. हालांकि, मामले को लेकर जब सोशल मीडिया पर बात होनी शुरू हुई तो पुलिसिया तंत्र नींद से जागा.

इसे भी पढ़ें- 70 से 73 नाम तय, ऐलान बाकीः आज आएगी BJP जिला अध्यक्षों के नाम की सूची! जानिए किसे मिलेगा मौका और किसे नहीं मिलेगी जिम्मेदारी…

मामले में संज्ञान लेते हुए DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने खुजौली चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर कर दिया. ADCP को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई. DCP के आदेश के बाद केस दर्ज किया गया. वहीं उसके बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. मामले में आगे की जांच कीजा रही है.