लखनऊ. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की सख्त चेतावनी के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों का रैवय्या है कि बदलने का नाम नहीं ले रहा. बिजली की समस्या को लेकर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने विभाग के एसई को फोन किया तो 1912 में कंप्लेंट करने की सलाह दी. उसके बाद अधिकारी ने सांसद राम जी लाल सुमन, पूर्व सांसद राज बब्बर, मंत्री बेबी रानी मौर्य और मंत्री एसपी सिंह बघेल को अपना रिश्तेदार बताते हुए धौंस भी दिखाने की कोशिश की. जिसका ऑडियो खुद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शेयर किया है. साथ ही अधिकारी को निलंबित करते हुए एक बार फिर से सभी को चेतावनी दी है.

इसे भी पढ़ें- एक डांट…जिंदगी भर का गम दे गयाः मां ने Game खेलने से मना किया तो बेटे ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

बता दें कि उर्जा मंत्री एके शर्मा ने विभाग के एक अधीक्षण अभियंता और एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी की बातचीत का ऑडियो टेप जारी किया, जिसमें बिजली न आने की शिकायत की गई तो जवाब मिला 1912 डायल करो. मंत्री अरविंद शर्मा ने ये ऑडियो टेप जारी कर अपने विभाग की अराजकता बताने की कोशिश की है. बातचीत में अधीक्षण अभियंता खुद को राम जी लाल सुमन, राज बब्बर, मंत्री बेबी रानी मौर्य और एसपी सिंह बघेल को अपना रिश्तेदार बताकर दबाव बनाने बना रहा था.

इसे भी पढ़ें- यूपी वाले कुदरत के कहर से जरा बचकर..! प्रदेश के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, आसमान से ‘मौत’ बरसने का अलर्ट जारी

साथ ही मंत्री एके शर्मा ने पोस्ट कर लिखा, बिजली के अधिकारियों, कर्मचारियों को एक बार पुनः कह रहा हूं कि जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें. उनसे त्वरित और उचित भाषा में संवाद करें और समस्या का निराकरण करें. अन्यथा परिणाम भयंकर होंगे. इससे पहले भी मंत्री एके शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों की मीटिंग लेकर सख्त लहजे में चेतावनी दी थी.