लखनऊ. प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड सीट से लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगी. इसको लेकर यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रियंका गांधी का नाम लिखे बिना तंज कसा है. मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, अन्ततः लड़की लड़ नहीं पाई और भाग ही गई वहां, जहां लड़ना ना पड़े. बूढ़ी जो हो गई.
बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के पोस्ट से यूपी की सियासत गरमा गई है. दिनेश प्रताप सिंह ने अपने पोस्ट के जरिए बूढ़ी बताया है. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद यूपी कांग्रेस ने बयान पर आपत्ति जताई है. नाराज कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के दरवाजे पर कालिख पोतकर चोर लिख दिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘तमाम गवाहों और सबूतों को ध्यान में रखते हुए’… पूर्व सांसद जयप्रदा हुईं बाइज्जत बरी, जानिए किस मामले में हुई सुनवाई…
वहीं मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बयान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बय़ान भी सामने आया है. अजय राय ने (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, ये यूपी सरकार में मंत्री और बुरी तरह सांसदी का चुनाव हारे हुए भाजपा नेता दिनेश सिंह हैं. महिलाओं के बारे में इनकी भाषा और ख्याल देखिये. महिलाएं चुनाव लड़ने के लिए जब उतरती हैं, तो उन्हें सैकड़ों ऐसे बदमाश किस्म के लोगों की घटिया भाषा सुननी पड़ती है. ऐसे लोग भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं, इसलिए महिला सुरक्षा का प्रदेश में बुरा हाल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक