लखनऊ. यूपी में कानून अब मानो कागजों तक ही सीमित होकर रह गया है. गुंडे-बदमाश बेलगाम हो चुके हैं. कानून को धता बताकर आए दिन बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जो न सिर्फ योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस की पोल खुल रही है, बल्कि उनके बेहतर कानून व्यवस्था के दावे भी झूठे साबित हो रहे हैं. इसका एक छोटा सा नमूना राजधानी लखनऊ से सामने आया है. जहां 7-8 बदमाशों ने एक युवक पर लात-घूंसे, कुर्सी बरसाई. इतना ही नहीं जान लेने की भी कोशिश की. वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार तो किया, लेकिन हल्की धाराएं लागकर छोड़ दिया. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या योगी सरकार में गुंड-बदमाशों को पनाह दी जा रही है? क्या काननू के रखवाले गुंडों के आगे नतमस्तक हैं? इसका जवाब अगर हां तो उन तमाम दावों के लिए जो लोगों से किए गए, उसके लिए सरकार को माफी मांग लेनी चाहिए!
इसे भी पढ़ें- बहादुरी को सलाम है! रात के अंधेरे में घुसे 3 चोर, महिला ने देखा तो दी जान से मारने की धमकी, फिर जो हुआ…
बता दें कि पूरा मामला गोमतीनगर के ‘बिस्मिल्लाह बिरयानी’ होटल का है. जहां 5 सितंबर को संदीप सिंह नाम का युवक खाना खाने के लिए गया था. इसी दौरान वह कुर्सी में बैठा तो 7-8 लड़कों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. जब तक कुछ संदीप को कुछ समझ आता सभी ने मिलकर लात-घूसा बरसाना शुरू कर दिया. उसके बाद पीटते हए बाहर ले गए. जहां जान से मारने की नीयत से एक बदमाश ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. गनीमत रही कि होटल स्टाफ ने समय रहते बचा लिया. बदमाशों की पिटाई में युवक बेहोश हो गया था. उसके बाद भी एक युवक बड़ी बेरहमी से उसके ऊपर कुर्सी पटक रहा था. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. हालांकि, घटना पुरानी है. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘भोजन का संकट आएगा तो वो इंसानी बस्तियों में जाएंगे…’, अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, कहा- मानव-वन्य जीव संघर्ष के लिए सरकार जिम्मेदार
वहीं जब योगी सरकार ये कहते न थकती कि कोई भी जुर्म करेगा तो उसका इलाज उसी ढंग से किया जाएगा, लेकिन ये बात केवल बयान तक ही सीमित है. इसका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है! अगर ऐसा होता तो पुलिस संदीप को पीटने वाले बदमाशों के खिलाफ शांतिभंग की धारा में चालान कर न छोड़ती. पुलिस के हिरासत से छूटने के बाद रोलबाजी दिखाते हुए सभी बदमाशों ने थाने के बाहर एक रील बनाई. इस पूरे मामले ने न सिर्फ सरकार को दावों को बल्कि यूपी पुलिस की भी पोल खोलकर रख दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें