लखनऊ. सुभसपा से विधायक अब्बास अंसारी सुभसपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर से मिलने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे. इस दौरान अब्बास अंसारी ने उनसे और उनके परिवार से मुलाकात कर स्वास्थ्य का हालचाल लिया. इस दौरान जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की.
इसे भी पढ़ें- क्या मैं बेवकूफ दिखता हूं… आजम खान ने बसपा में जाने को लेकर दे दिया बड़ा बयान, अखिलेश यादव को लेकर कह दी बड़ी बात
बता दें कि अब्बास अंसारी से पहले सीएम योगी और भाजपा के तमाम बड़े नेता मंत्री ओम प्रकाश राजभर से मिलने के लिए मेंदाता अस्पताल पहुंचे थे. जहां सभी नेताओं ने हालाचाल लेकर जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की. इस दौरान ओपी राजभर के बेटे भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- ‘आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी…’, रोहिणी घावरी ने दी सुसाइड की धमकी, कहा- चंद्रशेखर रावण ने मेरी जिंदगी का तमाशा बना दिया
जानकारी के मुताबिक ओपी राजभर माइनर ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती है. 21 सितंबर को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी. जानकारी लगते ही डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने खुद उन्हें राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया था. जिसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. फिलहाल हालत में सुधार हो रहा है. डॉक्टरों ने निगरानी के लिए फिलहाल अस्पताल में रहने की सलाह दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें