लखनऊ. बीती रात आलमबाग के केसरी खेड़ा इलाके में 100 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई. आग लगते ही वहां रहने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. गनीमत ये रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 5 घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें- ‘संबंध बनाओगी तो मदद करूंगा’, दरोगा ने महिला के सामने रखी घटिया शर्त, फिर उसके बाद जो किया…
बता दें कि घटना रात 2 बजे की बताई जा रही है. जहां खंभे में शॉट सर्किट हुआ और उसकी चिंगारी झोपड़ी में जा गिरी. जिसके बाद एक के बाद एक 100 से अधिक झोपड़ियों में आग लग गई. हालांकि, आग लगते ही लोग झोपड़ियों से निकलकर अपनी जान बचाई. इस दौरान लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन आग कम होने की बजाय बढ़ती ही चली गई.
इसे भी पढ़ें- ‘ऐसी मौत किसी की न हो…’, बाइक चलाते समय हुआ कुछ ऐसा, जमीन पर छटपटाने लगा युवक, VIDEO देखकर सहम जाएंगे
वहीं आग को बढ़ता देख लोगों ने अपने घरों से कीमती सामान निकालकर बाहर रख दिया. वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम दमकल की 15 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची. उसके बाद दमकल की टीम आग बुझाने में जुट गई. 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया जा सका है. लोगों का दावा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें