रायबरेली. जिले से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई. घटना के परिजनों और ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- क्या मंदिर और क्या मस्जिद..! आस्था के आगे टूट गई मजहब की बेड़ियां, बुर्का पहने महिला ने की भोले बाबा की पूजा, VIDEO में दिखा आस्था का अकल्पनीय नजारा

बता दें कि पूरा मामला गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के गौरी सतांव गांव का है. जहां एक महिला अपने घर के सामने लगे बिजली के पोल से तार को जोड़ रही थी. इसी दौरान दोनों को करंट लग गया और दोनों बुरी तरह से झुलस गए. जिसके बाद परिजनों औऱ ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़ें- ब्राह्मणों का हक लूट रहे यादव…मंत्री राजभर का बड़ा बयान, कथावाचक कांड के बाद यादवों पर भड़कते हुए लगाए गंभीर आरोप

वहीं घटना के बाद परिजन और ग्रामीण महिला को लेकर सीएसची पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों की पहचान कंचन यादव (23) और डेढ़ साल के बेटे विद्यांश के रूप में हुई है. दोनों की मौत से गांव में मातम पसर गया है.