लखनऊ. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां चलती हुई कार में अचानक धमाका हुआ और जल उठी. आग लगने की जानकारी मिलते ही चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान कार में रखा कैश और अहम दस्तावेज जलकर का खाक हो गए. कार के जलने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- नहीं जाऊंगी मतलब नहीं जाऊंगी…बारात चढ़ी, भांवर भी पड़ी, फिर विदाई से पहले दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से कर दिया इंकार
बता दें कि घटना पारा क्षेत्र में उस वक्त घटी, जब ज्वेलर कारोबारी मोहम्मद फरमान अली अपनी इलेक्ट्रॉनिक कार से काम के सिलसिले से दिल्ली जाने के लिए निकले थे. मोहम्मद फरमान आलमनगर पुल से उतरे ही थे कि कार के पिछले हिस्से में जोरदार धमाका हुआ. धमाका होने के बाद कार में आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही मोहम्मद फरमान ने कार से छलांग लगा दी और अपनी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें- तोहफा, तोहफा, तोहफाः लगातार 6वें साल भी नहीं बढ़ीं बिजली की दर, योगी सरकार ने यूपी वासियों को दी बड़ी राहत
वहीं कार में रखा 3 लाख रुपए कैश और अहम दस्तावेज कार के साथ जलकर खाक हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस औऱ दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, हालांकि, तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में आग लगने वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है. जांच के बाद ही घटना की असल वजह का पता चल सकेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

