विक्रम मिश्र, लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मंगलवार को फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने मुलाकात की और उन्हें मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत का भरोसा दिलाया। मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जीत के लिए पार्टी ने जयहिन्द समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल निषाद, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, पूर्व प्रत्याशी उतरौला हसीब खान तथा पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथगंज प्रतापगढ़ संजय पाण्डेय को लगाया है। यह सब क्षेत्र में डेरा डालकर घर-घर गांव-गांव समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव की सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराएंगे।
UP ByPolls 2024: उपचुनाव के लिए भाजपा ने 9 सीटों के लिए तय किया 27 नामों का पैनल, निषाद पार्टी को सीट न देने के संकेत
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत की रणनीति पर चर्चा के दौरान अवधेश प्रसाद ने कहा कि जी-जान से जुटकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती देने में हम सब लगे हैं। भाजपा की तमाम साजिशों और झूठे दावों के बारे में लोगों को अभी से सतर्क किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में जीते विधायकों के रिक्त स्थान पर उपचुनाव होना है। इस विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी भाजपा का सफाया करेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक