![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने योगी सरकार पर बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी जरूरतों को लेकर निशाना साधा है. डिंपल यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार के 10 साल पूरे होने वाले हैं और जैसे-जैसे अगला चुनाव नजदीक आ रहा है, हम बेरोज़गारी की समस्या से जूझ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Mirzapur Accident News: खड़े ट्रक में जा घुसी श्रद्धालुओं से भरी कार, दो की मौत, 5 घायल
आगे डिंपल यादव ने ये भी कहा कि पूरे राज्य में युवाओं की हालत खराब हो रही है. स्वास्थ्य बजट घटा दिया गया है और शिक्षा बजट में भी कटौती की गई है. सरकार बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की अपनी बुनियादी जिम्मेदारी निभाने में विफल हो रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘ये डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार’, सपा अध्यक्ष ने महाकुंभ में ट्रैफिक जाम पर उठाए सवाल, कहा- प्रयागराज में लोग हाउस अरेस्ट
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने ये भी कहा कि “शंकराचार्य की टिप्पणी से साफ पता चलता है कि कौन सनातन धर्म का सच्चा सम्मान करता है और कौन अपमान कर रहा है. झूठ का पर्दा पूरे देश के सामने खुल गया है. यह ऐसी बात है जिसे हमें समझना चाहिए. खासकर तब जब संतों और यहां तक कि अखाड़ों से भी झूठ बोला गया हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें