विक्रम मिश्र, लखनऊ. नगर निगम लखनऊ के अंतर्गत विज्ञापन लाइसेंस फीस का भुगतान न करने वाली कई एजेंसियां और कंपनियां बकायेदारों की सूची में सामने आई है. नगर निगम ने सभी बकायेदारों को नोटिस जारी कर दिया है और 31 मार्च 2025 तक बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया है. यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो निगम लाइसेंस रद्द करने और ब्लैकलिस्ट करने जैसी कड़ी कार्रवाई करेगा.

नगर निगम के बड़े बकायेदारों की सूची

मे० सुशील इण्टरप्राइजेज एड० – ₹1,12,312
मे० सरदार पटेल डेण्टल हास्पिटल – ₹1,28,356
मे० शुभश्रीजा फूड्स एण्ड वेवरेज प्रा०लि० – ₹32,090
मे० रेडियन्ट एड० – ₹7,97,743
मे० फर्नीचर मार्ट एड० – ₹32,090
मे० टारस एड० – ₹48,135
मे० रॉयल कैफे – ₹42,565
मे० दिव्यांशी कियेशन्स एड० – ₹3,24,361
मे० बी०आर० हुण्डई एड० – ₹64,178
मे० विश्वदर्शन एड० – ₹6,66,404
मे० टोटम मीडिया एड० – ₹1,60,445
मे० एन०वी० इलेवन एड० – ₹16,045
मे० कदम एड० – ₹88,245
मे० बेस्ट सॉल्व एड० – ₹64,178
मे० लाईट इण्टरप्राईजेज एड० – ₹5,86,184
मे० वंशिका एड० – ₹13,37,294
मे० दर्पण एड० – ₹10,43,237
मे० ग्रीन एडवरटाईजिंग एड० – ₹1,14,402
मे० इम्पैक्ट एड० – ₹4,89,915
मे० इंजेल इण्टरप्राईजेज एड० – ₹2,83,898
मे० शील्ड डिफेन्स एड० – ₹16,045
मे० कृष्णा काम्पलेक्स एड० – ₹64,178
मे० नीलेश रस्तोगी एड० – ₹1,20,890
मे० प्राइम एड० – ₹2,57,827
मे० पी०एन०पी० मीडिया एड० – ₹1,56,713
मे० इण्टीग्रेट एड० – ₹3,48,176
मे० डिस्कान बिल्डटेक प्रा० लि० एड० – ₹1,28,356
मे० एलायंस आउटडोर एड० – ₹44,178
मे० डिजर्व एड० – ₹82,534
मे० कलर्स एड० – ₹98,360
मे० अद्भुत इण्डिया एड० – ₹1,56,583
मे० श्री इण्टरप्राईजेज एड० – ₹2,63,424
मे० जागरण इंगेज एड० – ₹2,44,025
मे० शेफरान कम्यूनिकेशन एड० – ₹1,60,445
मे० कनिश्क एसोसिएट्स एड० – ₹6,29,017
मे० समीर एड० – ₹2,85,068
मे० डॉटकाम एड० – ₹10,41,806
मे० सेठ एड० – ₹5,05,291
मे० रस्म मीडिया एड० – ₹1,55,000
मे० सेलवेल मीडिया सर्विसेज प्रा०लि० एड० – ₹6,25,736
मे० एक्सपर्ट पब्लिसिटी एड० – ₹2,88,802
मे० एडमायर आउटडोर एड० – ₹1,56,714
मे० एम०एम० इण्टरप्राइजेज एड० – ₹16,090
मे० प्रभाकर एड० – ₹66,267
मे० लखनऊ एड० – ₹6,75,191
मे० इण्डिया आउटडोर एड० – ₹32,44,447
मे० रिजल्ट एड० – ₹19,59,617
मे० सिनर्जी एड० – ₹11,05,444
मे० निम्बस एड० – ₹5,80,443
मे० यूनिक एड० – ₹5,20,939
मे० तसमीहा एड० – ₹1,12,313
मे० राज एसोसिएट्स एड० – ₹13,45,121
मे० के०वी०एस० इण्टरप्राइजेज एड० – ₹10,63,110
मे० नेक्सस आउटडोर एड० – ₹2,89,598
मे० अवध मीडिया कियेशन्स एड० – ₹5,27,481
मे० न्यू लिंटास एड० – ₹46,270
मे० अनूप बाजपेयी एड० – ₹1,24,623
मे० शोभा पब्लिसिटी एड० – ₹3,12,132

अब चलेगा नगर निगम का हंटर

नगर निगम के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि यदि 31 मार्च 2025 तक ये बकायेदार अपनी लाइसेंस फीस का भुगतान नहीं करते हैं, तो लाइसेंस रद्द करने और वैधानिक कार्रवाई करने जैसी सख्त कदम उठाए जाएंगे.