लखनऊ. राजधानी लखनऊ में पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी पत्नी और 4 बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी है. 5 हत्या के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब भी पिता फरार चल रहा है. वहीं इस मामले से जु़ड़ी एक चिट्ठी सामने आई है, जो आरोपी पिता ने 15 दिन पहले पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम लिखी थी.

इसे भी पढ़ें- UP पुलिस है 5 मौत की जिम्मेदार! ‘ढीले सिस्टम’ का नतीजा है लखनऊ हत्याकांड, 4 बेटियों को मारने से कुछ दिन पहले आरोपी पिता ने बयां किया था दर्द, देखें VIDEO

आरोपी पिता बदरुद्दीन ने खूनीकांड के 15 दिन पहले यानी 18 दिसंबर को पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम एक पत्र था. इस पत्र में उसने लिखा था कि मैं मुस्लिम हूं और मुझे मेरे मोहल्ले के लोग प्रताड़ित करते हैं. वे लोग बेहद झगड़ालू और बदमाश किस्म के हैं. 16 दिसंबर की शाम 5 बजे षड्यंत्र के तहत उसकी छोटी बेटी आलिया जो 9 साल की है, उसे ऑटो से टक्कर मारा गया. जिसकी शिकायत पुलिस से भी की.

इसे भी पढ़ें- ‘PM मोदी, CM योगी जी…जीते जी नहीं तो मरने के बाद इंसाफ दे दीजिए’, लखनऊ हत्याकांड के आरोपी का सामने आया VIDEO, नजारा और बातें सुन सिहर उठेगी रूह

आगे बदरुद्दीन ने चिट्ठी में लिखते हुए बताया कि बेटी को टक्कर मारने के 2 दिन बाद 18 दिसंबर को उसके घर पर कुछ मुस्लिम लोग पहुंचे और इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर बरसाए. इस दौरान बेटियों के साथ बदसलूकी भी की. वहीं जब इसका विरोध किया तो मारपीट की. घटना के बाद पुलिस को फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में मेरा पूरा परिवार हिंदू धर्म अपनाना चाहता है. साथ ही उसने ये भी बताया कि उसने अपनी दुकान में श्रीराम का मंदिर का भी फैसला लिया है.