लखनऊ. बदरुद्दीन ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी पत्नी और चार बेटियों को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस ने बदरुद्दीन के बेटे असद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब आरोपी बदरुद्दीन अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसका एक पुराना वीडियो सामने आया है. जिसमें वह मुहल्ले वालों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सुना जा रहा है.
वायरल वीडियो में बदरुद्दीन ने कहा, कई सालों से मुहल्ले के लोग उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं और उसका मकान भी हड़पना चाहते हैं. इतना ही नहीं उसने ये भी कहा कि कुछ लोग उसकी बेटियों को हैदराबाद में बेचना चाहते थे. इन्ही सारी चीजों से तंग आकर उसका परिवार हिंदू धर्म अपनाना चाहता था.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा ! पिता के साथ मिलकर आरोपी ने की 4 बहनों और मां की हत्या, बेटा गिरफ्तार-बाप फरार
बदरुद्दीन ने वीडियो के जरिए ये भी कहा कि प्रताड़ना से तंग आकर कई बार पुलिस से शिकायत भी की, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी. जब पुलिस पर कार्रवाई करने का ज्यादा दबाव बनाया जाता था तो पुलिस समझौता करा देती थी.
सवाल सरकार और सिस्टम से
इस हत्याकांड के बाद अब सवाल ये उठ रहा है कि अगर बदरुद्दीन की बात में अगर 1 प्रतिशत भी सच्चाई है तो पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या पुलिस और आरोपियों के बीच सेटिंग थी? सवाल तो ये भी उठ रहा है एक तरफ सीएम योगी जीरो टॉलरेंस की नीति की बात करते हैं और बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन उनकी पुलिस ही उनकी नीति पर पलीता लगा रही है. क्या सीएम योगी अपने पुलिसिया सिस्टम पर कार्रवाई करेंगे और करेंगे तो कब करेंगे? क्या मरने वाले 5 लोगों को सीएम योगी न्याय दिला पाएंगे या फिर केस को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें