लखनऊ. राजधानी लखनऊ में अपनी मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी मोहम्मद असद को लेकर चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. एक तरफ जहां असद ने पुलिस, मोहल्ले वालों को खिलाफ वीडियो बनाकर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं दूसरी तरफ असद की पत्नी ने अपने पति को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
इसे भी पढ़ें- ‘अरे अंडरवर्ल्ड डॉन है तो क्या हुआ’! डर के मारे कोई नहीं खरीद रहा था दाऊद इब्राहिम की संपत्ति, फिर UP के इस शख्स ने 1 फोन से ऐसे कराया अपने नाम…
बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने असद की पत्नी से संपर्क किया. इस दौरान पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने अपने पति असद पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए साइको बताया. इतना ही नहीं बस्ती वालों ने भी असद के तमाम आरोपों को खारिज किया. जांच में ये भी बात सामने आई है कि असद पुलिस की संपर्क में था. हत्या से पहले IGRS पर शिकायत के तहत बातचीत हुई थी. ऐसे में पुलिस के सामने अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इन सवालों के जवाब खोजने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है.
मां और 4 बहनों का मारकर बनाया वीडियो
राजधानी लखनऊ में अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी मोहम्मद असद का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में आरोपी ने बताया कि क्यों उसने अपने मां और बहनों को जान से मार डाला. मोहम्मद असद ने इस्लाम नगर के लोगों को इस पूरी घटना का जिम्मेदार ठहराया था. साथ ही सीएम योगी और पीएम मोगी से मुसलमानों को सही तरीके से पहचानने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी पिता फरार चल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें