लखनऊ संसद में गृहमंत्री अमित शाह की ओर से अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में लगे हैं. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी गृहमंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि भाजपाईयों में बाबा साहेब के खिलाफ कटुता भरी है और खासकर PDA के लोगों से वे नफरत करते हैं.
अमित शाह का बयान
दरअसल, सदन में चर्चा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष को जवाब देते हुए अंबेडकर को लेकर बयान दिया था. जिस पर विवाद हो गया है. उन्होंने अपने भाषण में कहा, “अब एक फैशन हो गया है. अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर.. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता है.”वहीं विपक्ष की ओर से इन लाइनों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और इसे अंबेडकर का अपमान भी कहा जा रहा है. साथ ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के लोग पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, आधी आबादी और खासकर PDA के लोगों से नफरत करते हैं.
ये खबर भी पढ़ें संसद धक्का-मुक्की कांडः मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- भाजपा सांसदों ने मुझे मारा धक्का, घुटने में लगी चोट
आधी आबादी से भाजपा की नफरत: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि “बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पिछड़े, दलित, वंचित, शोषित और जमीन पर रहने वाले गरीबों के भगवान हैं. उन्होंने हमेशा भगवान की तरह सम्मान दिया, उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है. भाजपा के लोग पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, आधी आबादी और खासकर PDA के लोगों से नफरत करते हैं… भारतीय जनता पार्टी ने पीडीए के लोगों का हक छीना है, उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी विधायकों को धन्यवाद देते हूं कि वे बाबा साहब के सम्मान में इस तरह निकलें. और आगे कहा कि उनको सभी सांसदों की बात को सुनना व मानना चाहिए. अगर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है तो उन्हें मांफी मांगना चाहिए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक