लखनऊ. उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस की सराहना करते हुए एक अखबार के विज्ञापन में इसके पीछे के लोगों को बधाई देने वाली पोस्ट शेयर की. जिसके बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी नाराज हो गए और महाविकास अघाड़ी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. अब इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता अजय राय का बयान सामने आय़ा है.

इसे भी पढ़ें- बहन जी अपनी पार्टी की चिंता करें…मायावती को सांसद इमरान मसूद ने डाली नसीहत, जानिए आखिर कांग्रेस नेता क्यों कही ये बात?

बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी के बयान पर कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, “महाविकास अघाड़ी में शामिल होने वाले लोग समाज और प्रदेश को मज़बूत करने के लिए इसमें जुड़े. सभी ने एक-दूसरे का मज़बूती से साथ दिया है. कांग्रेस मज़बूती से खड़ी है और सभी को मज़बूत करना चाहती है.

इसे भी पढ़ें- आखिर क्या हुआ था उस रात… नई नवेली दुल्हन के बदन में नहीं थे एक भी कपड़े, शादी के 13 दिन बाद ऐसा क्या हुआ कि हो गई मौत

दरअसल हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हुआ है. जहां महायुति ने बंपर जीत दर्ज की है. महायुति ने 288 में से 230 सीटें जीतीं, जिसमें भाजपा ने 132, शिवसेना ने 57 और राकांपा ने 41 सीटें जीतीं. वहीं महाविकास के खाते में केवल 46 सीटें ही आईं. जिसमें उद्धव सेना ने 20, शरद गुट की एनसीपी ने 10 और कांग्रेस ने कुल 16 सीट और सपा के खाते में 2 सीट आई.