कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. खेतासराय रेलवे स्टेशन के बाहरी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय वृद्ध महिला घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- गजब का विकास है! खंडहर में तब्दील हुआ कृषि विभाग का भवन, अपनी बेबसी पर बहा रहा आंसू, जीर्णोद्धार होगा या जर्जर ही रहेगा?

बता दें कि खेतासराय रेलवे स्टेशन के बाहरी क्षेत्र की है. शाहगंज से जौनपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से पोस्ट ऑफिस मोहल्ला निवासी धर्मा देवी (65) की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- हे प्रभु दीजिए ऐसे कृपा की छांव… सपा कार्यालय के बाहर प्रेमानंद महाराज के लिए लगी होर्डिंग, फोटो के साथ लिखी है खास बात

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेजा. घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि वह लंबे समय से बीमार थीं और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था. गुरुवार सुबह वह बिना बताए घर से निकली थीं.