विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सियासत में फिर गरमा-गरमी बढ़ गई है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख और प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपने विवादित बयान से बवाल खड़ा कर दिया है.
राजभर ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा “देशी कुत्ते के पिल्ला-पिल्ली भौंकते हैं, चुनाव हम लड़ रहे हैं, दर्द पिल्ला-पिल्ली को हो रहा है.”

इसे भी पढ़ें- उन्नाव में हैवानियत! कुत्ते को गाली देने पर 14 साल के बच्चे को अगवा कर दी यातनाएं, करंट लगाकर मौत, मां बोली- बेटे को इंसाफ दो

उन्होंने आगे कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बौद्ध धर्म मानते हैं, इसलिए अगर वे किसी दूसरे धर्म को गलत कहते हैं, तो यह गलत परंपरा है. राजभर के इस बयान के बाद विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. समाजवादी पार्टी ने इसे भाषाई मर्यादा और राजनीतिक शालीनता पर हमला बताया है.

इसे भी पढ़ें- DRDO के ब्रह्मोस इंजीनियर की संदिग्ध मौत, 6 महीने पहले हुई थी शादी, दिवाली पर घर लौटे थे आकाशदीप

वहीं भाजपा खेमे में भी असहजता देखी जा रही है. राजभर के इस बयान ने यूपी की सियासत को एक बार फिर गरमा दिया है, और अब यह मुद्दा चुनावी बयानबाजी का नया केंद्र बनता दिख रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बयान को लेकर सियासी बयानबाजी की बाढ़ आ सकती है.