लखनऊ. योगी सरकार में मंत्री और सुभासप (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के प्रमुख ओपी राजभर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर मंत्री जी चर्चा का विषय बन गए हैं. उन्होंने दावा किया है कि उनकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अगले 10 सालों में प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में अब अंगद की तरह पैर जमाऊंगा, जिसे कोई हिला नहीं सकेगा. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सच में सुभासप प्रदेश की राजनीति में बड़ा चेहरा बनकर उभरती है? या सिर्फ उनकी पार्टी एक चुनावी रणनीति का हिस्सा है.
दरअसल, पंचायती राज मंत्री ओपी राजभर रविवार को जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में काली पूजन समारोह शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने यह बातें कही. इसके अलावा ओपी राजभर ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर भी निशाना साधते हुए खुद की तुलना एक फलदार पेड़ से की. उन्होंने कहा कि सूखे पेड़ पर कोई पत्थर नहीं मारता. मैं फलदार पेड़ हूं, इसलिए लोग मुझ पर सवाल उठाते हैं.
इसे भी पढ़ें- पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी, योगी कैबिनेट ने बढ़ाया भत्ता, हाथरस में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
मंत्री राजभर ने बताया कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर वो बिहार जाएंगे. वहां वो अपनी पार्टी की मौजूदगी को बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में अब भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी की मजबूत शुरुआत होगी. हम वहां भी राजनीतिक विकल्प बनेंगे. बता दें कि ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में सहयोगी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें