लखनऊ. इंडिया गठबंधन के नेतृत्व करने को लेकर सियासी बहस छिड़ी हुई है. इन सबके बीच योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर का बड़ा बयान सामने आय़ा है. राजभर ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर कहा कि ये लोगों को मायावती को साथ लेना चाहिए. मायावती इंडिया गठबंधन में जाने को तैयार हैं. इस बात को लेकर बसपा प्रमुख मायावती से पहले बात हुई थी.

इसे भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार में ‘गड्ढों का विकास’! झूठे दावे और गड्ढे के बीच फंसी UP रोडवेज की बस, फिर नाकामी को छुपाने BJP विधायक ने लगाया धक्का

आगे ओपी राजभर ने कहा, इंडिया गठबंधन मायावती को अपने साथ नहीं रखना चाहती. इंडिया गठबंधन अगर मायावती को अपना नेता बनाने को तैयार हो जाए तो वे सरकार में आ सकते हैं. क्योंकि, मायावती का वोट बैंक पूरे देश में है. वहीं ममता बनर्जी और बाकी नेता अपने राज्य तक ही सीमित हैं. उनका जनाधार उनके राज्य में है.

इसे भी पढ़ें- ऐसी खतरनाक भक्ति! मां काली के लिए पुजारी ने काटा गला, पूरा मामला जानकर कांप उठेगी रूह…

आगे राजभर ने कहा, देशभर में मायावती का बड़ा जनाधार है. उनका 22 फीसदी वोट बैंक हैं. दलित वोटरों के बीच वे बड़ा चेहरा हैं. अगर वे साथ आएंगी तो नतीजे बेहतर हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि असल में ये बात है कि लोग मोदी जी को पीएम बनाए रखना चाहते हैं, इसलिए यह चल रहा है.