लखनऊ. 2017 के उन्नाव रेप केस मामले में दोषी ठहराए गए बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दी है. जमानत देने के विरोध में रेप पीड़िता और उसकी मां ने धरना दिया. जहां से पुलिस ने बदसलूकी करते हुए हिरासत में ले लिया. इसे लेकर जब यूपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर से सवाल किया गया तो वे ठहाके लगाते दिखे.
इसे भी पढ़ें- भविष्य को खिलौना समझा है क्या? PHD में सेलेक्शन के बाद भी प्रोफेसर नहीं होने दे रहे एडमिशन, आखिर छात्र को कब मिलेगा न्याय
बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता और उसकी मां को इंडिया गेट से पुलिस ने बलपूर्वक हटा दिया था, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. इस पूरे मामले में जब मीडिया ने मंत्री ओपी राजभर सवाल किया तो ओपी राजभर ने कहा, उसका घर तो उन्नाव है. उसके बाद मंत्री जोर-जोर से हंसने लगे. राजभर का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. लोग मंत्री के इस कृत्य को लेकर भड़क गए हैं.
इसे भी पढ़ें- मैं बेकसूर हूं, मैंने स्नेहा को नहीं मारा… पैंट पर सुसाइड नोट लिखकर युवक ने दी जान, जानिए मोहब्बत में मिली मौत की दास्तां
क्या है पूरा मामला
2017 में उन्नाव में 17 साल की किशोरी के साथ बलात्कार हुआ था. आरोप भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगाया गया था. इसके बाद उसे पार्टी से निकाल दिया गया. साल 2019 में उसे नाबालिग से दुष्कर्म का दोषी पाया गया. साथ ही, पीड़िता के पिता की हिरासत में हुई मौत के मामले में भी उसे दोषी ठहराया गया था. फिर दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित कर दिया. कोर्ट ने साथ ही सजा के खिलाफ अपील लंबित रहने तक उसे सशर्त जमानत दे दी. राहत की शर्तों में 15 लाख रुपये का मुचलका, दिल्ली में ही रहना, पीड़िता के घर के 5 किमी के दायरे में न आना और परिवार को नहीं डराना-धमकाना शामिल है. हालांकि, पीड़िता के पिता की मौत के मामले में मिली 10 साल की सजा की वजह से सेंगर अभी भी जेल में ही रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


