लखनऊ. जातिगत जनगणना को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के फैसले से अखिलेश यादव की नींद उड़ गई है. उन्हें पिछड़ा और दलित वोट बैंक छिटकने का डर सता रहा है.

इसे भी पढ़ें- कहां खाक छान रही UP पुलिस! कांड होता है तो जागता है ‘बाबा’ का बदहवास सिस्टम, छात्रा को अगवा कर की गई घटिया करतूत, योगी जी कुशासन का जिम्मेदार कौन?

आगे ओपी राजभर ने गोमती रिवर फ्रंट पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगवाने वाले बयान को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जो अपने पिता और चाचा का नहीं हो सका, वो राजभर समाज का क्या होगा? सपा अध्यक्ष ने न तो बसपा को छोड़ा, न जयंत चौधरी को, उनकी फितरत केवल ठगने की है. सत्ता में रहते हुए कभी महाराजा सुहेलदेव की याद नहीं आई. अब वोट पाने के लिए राजभर समाज को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- सब्जी में हड्डी कबसे होने लगी भाई! रेस्टोरेंट में डॉक्टर्स ने आर्डर किया पनीर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बुलानी पड़ गई पुलिस

आगे राजभर ने अखिलेस यादव पर दलितों को ‘गुलाम’ समझने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी कहा कि अखिलेश का वोट बैंक जातिगत जनगणना के बाद खिसकना तय है. यही वजह है कि अब वे राजभर समाज को धोखा देने में लग गए हैं. लेकिन राजभर समाज उनके झांसे में नहीं आने वाला है.