लखनऊ. उत्तरप्रदेश में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. धूप की तीव्रता और लू के थपेड़े आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं. लगातार बढ़ती गर्मी और गर्म हवाओं के चलते लोगों का दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग ने 13 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- योगी जी जरा बताइए… सिस्टम मरा या महिला? शव ले जाने के लिए नहीं मिला सरकारी वाहन, ई-रिक्शा से ले जानी पड़ी लाश, क्या यही है ‘बाबा’ का विकास!
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ से लेकर गाज़ियाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, मऊ, बलिया, कौशांबी, जौनपुर, अज़मगढ़ समेत 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को दोपहर के समय अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है. गर्मी का प्रकोप आने वाले 48 घंटों तक और तेज़ हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- यहां मुर्दे भी काम करते हैं… मनरेगा के नाम पर ग्राम प्रधान ने किया बड़ा खेला, फर्जीवाड़ा जानकर पकड़ लेंगे माथा
विभाग की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों तक लू चलने की संभावना है. इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कुछ इलाकों में रात का तापमान भी बढ़ने का पूर्वानुमान है. ऐसे में शुक्रवार और शनिवार को बेचैन करने वाली रात की स्थिति हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें