बरेली. किसानों को उनकी फसल का 48 घंटे के अंदर भुगतान करवाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद खाद्य और विपणन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. किसानों के पास जाकर धान की खरीद की जा रही है. 1 नवंबर 2025 से शुरू होकर 28 फरवरी 2026 तक धान खरीद चलेगी. बरेली समेत समूचे पश्चिमी यूपी में 1 अक्टूबर 2025 से धान की खरीद की जा रही है. योगी सरकार धान किसानों को उनकी उपज के बदले न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत भुगतान कर रही है. योगी सरकार ने सामान्य धान के लिये 2369 रुपये क्विंटल और ग्रेड ए धान के लिये 2389 रुपये क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया है.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘चौतरफा’ विकास: योगी’राज’ में पीएम सूर्यघर योजना की रिकार्ड सफलता, 40 लाख यूनिट बिजली का हो रहा उत्पादन
बरेली मंडल के 17 हजार किसानों से हो चुकी है धान की खरीदी
बरेली मंडल में धान खरीद और उतार को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. क्रय केंद्रों से राइस मिलों को संबद्ध कर दिया गया है. रीजनल फूड मार्केटिंग ऑफिसर सचिन चौरसिया ने बताया कि बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं जिलों के लिए 7 लाख 19 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है. अब तक मंडल में 1,06,853 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. मंडल के 17,077 किसानों के खातों में 24,536 लाख रुपये का भुगतान भेजा जा चुका है. उन्होंने सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि किसानों से लगातार संपर्क बनाए रखें. धान खरीद की गति बढ़ाएं. भुगतान में एक भी दिन की देरी न हो, ताकि किसान समय से गेहूं की बुवाई कर सकें.
इसे भी पढ़ें- बस 2031 तक इंतजार करिए..! योगी सरकार का अयोध्या को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आध्यात्मिक शहर बनाने का प्लान, रामनगरी बन रही डेवलपमेंट का रोल मॉडल
प्रदेश में 43105 से अधिक किसानों में 545 करोड़ का भुगतान
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 2.86 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद नोडल एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष से 65,820 टन अधिक है. पूरे प्रदेश में 43,105 से अधिक किसानों के खातों में अब तक 545 करोड़ रुपये सीधे डीबीटी के माध्यम से भेजे जा चुके हैं. सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी किसान का भुगतान लंबित नहीं रहेगा और आधार-लिंक्ड खाते में धनराशि सीधे स्थानांतरित होगी. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा. एक-एक किसान को समय से उसका हक मिलेगा. जब तक किसानों के पास धान रहेगा. सरकारी क्रय केंद्र बंद नहीं होंगे. धान खरीद के मौजूदा आंकड़ों और फरवरी तक बढ़ाई गई अवधि के बाद उम्मीद है कि प्रदेश में 60 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य के करीब पहुंच जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

