लखनऊ. लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ में कवि अभय सिंह की ओऱ से देशद्रोह का केस दर्ज कराया गया था. अभय सिंह को अब किसी ने फोन करके धमकी दी है. फोन करने वाले ने पहलगाम हमले को लेकर बातचीत की और फिर धमकीभरे लहजे में कहा, ज्यादा नेता बन रहे तुम, ठीक नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- सड़क पर सेना का शक्ति प्रदर्शनः पहली बार एक्सप्रेस-वे पर विमान ने की लैंडिंग, रात में उतरेंगे लड़ाकू विमान, जानिए इसके पीछे की खास वजह…
बता दें कि कवि अभय प्रताप सिंह ने पुलिस को मौखिक शिकायत करते हुए जानकारी दी है कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई और पलहगाम में हुए हमले को लेकर बातचीत की. इसके बाद धमकी देते हुआ कहा कि तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा. जब धमकी देने वाले नाम पूछा तो उसने गाली-गलौज करते हुए फोन काट दिया. नंबर किसी बीके के नाम से शो कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- अरे वकील साहब… आपको क्यों दिक्कत हो रही? Seema Haider बोलने पर वकील एपी सिंह ने खोया आपा, गुस्से में दे डाली ये नसीहत, VIDEO वायरल
दरअसल, लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लेकर एक विवादित स्टेटमेंट दिया था औऱ गंभीर आऱोप भी लगाए थे. जिसके बाद नेहा राठौर का वीडियो पाकिस्तान के एक मीडिया चैनल ने शेयर किया था. वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कई जगहों पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें