विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी में कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर अवैध शराब की मंडियां सजती हैं और इसकी भनक पुलिस तक को नहीं है. 20 रुपए की पन्नी में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. हालांकि, पुलिस लगातार रेड मारने की बात कहकर अपनी पीठ थपथपाती है. लेकिन जमीनी हकीकत से खाकी के दावों का कोई वास्ता नहीं है. अगर ऐसा होता तो राजधानी में जहर का कारोबार न फलता-फूलता.

इसे भी पढ़ें- ‘LOVE’ के लिए LIFE की कुर्बानी: इस बात से खफा होकर प्रेमिका ने पी लिया सिंदूर, फिर महबूब ने लगा ली फांसी, ऐसे हुआ ‘लव स्टोरी’ का The End…

20 रुपए में बिक रहा जहर

राजधानी के निकट थाना निगोहा के राती गांव के पास कच्ची शराब का धंधा शुरू हो जाता है. शाम होते ही पूरे गांव के नवयुवक और परिवार के बुजुर्ग सब नशे के आदि हो रहे है. जहरीली शराब पीने के पहले भी कई हादसे सामने आ चुके हैं, जबकि सरकार कार्रवाई करने का दावा करती है. बावजूद इसके राजधानी लखनऊ और उसके सटे उन्नाव के सई नदी के पास शराबियों का हुजूम लगा रहता है. शाम होते ही शराबियों की मंडी सज जाती है. 20 रुपये में बिकने वाली कच्ची शराब पीकर बहुत से लोग बीमार भी हो चुके हैं. लेकिन न ही आबकारी विभाग और न ही स्थानीय पुलिस इन अवैध शराब व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हालांकि, कागज़ों में पुलिस और आबकारी विभाग अपनी ड्राइव चलाने का दम्भ भरता है.

इसे भी पढ़ें- Live-in में Love का चैप्टर क्लोजः उस्तरे से ‘JAAN’ की गर्दन काटकर आशिक ने ली जान, जानिए प्यार में मौत के खेल की खौफनाक Story…

लखनऊ और उन्नाव जनपद की सीमा के पास सई नदी के किनारे पर अवैध कच्ची शराब खुलेआम बिकती है. ग्रामीणों की माने तो अवैध कच्ची शराब की मंडी से आसपास के दर्जनों गांव के नौजवान नशे के आगोश में है और बहुतों के परिवार अब टूटने की कगार पर भी है.