लखनऊ. इससे पहले वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन की आशंका जताते हुए मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना को हाउस अरेस्ट किया गया था. सुमैया राना के आवास पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. वहीं अब सुमैया राना को नोटिस दिया गया है और 10 लाख का मुचलका भरने की बात कही गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘ऐसा मत करो न प्लीज…,’ प्रेमिका के सामने प्रेमी ने रखी ये शर्त, नहीं मानी तो उसके सामने लगाया मौत को गले, जानिए अधूरी प्रेमकहानी की पूरी कहानी

बता दें कि वक्फ बिल का विरोध करने पर लखनऊ पुलिस ने व्हाट्सएप्प पर सुमैया राना को नोटिस भेजा गया है. नोटिस के जरिए 10 लाख का मुचलका भरने की बात कही गई है. जिसे सुमैया राना ने असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि वह इससे डरने वाली नहीं हैं. नोटिस के खिलाफ कोर्ट जाने की बात भी कही है.

इसे भी पढ़ें- अरे बचाओ-बचाओ…पांटून पुल हटाते वक्त गंगा नदी में गिरी JCB, मची चीख-पुकार, जानिए फिर 4 लोगों का क्या हुआ?

दरअसल, वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया है. राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े थे. लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े थे, जबकि विरोध में 232 वोट पड़े थे.