विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अभी कुछ दिन पहले नगर निगम कर्मचारी सुरेश लोधी की मेनहोल में गिरकर मौत हो गई थी, जिसके बाद ठाकुरगंज थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने स्थानीय पार्षद सीबी सिंह को ज़िम्मेदार बताते हुए उन पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया था. जिस पर पार्षदों ने घेराव कर ज्ञापन सौंपा.

इसे भी पढ़ें- ये कैसा न्याय है..! POCSO मामले में बेगुनाह ने 9 साल तक काटी जेल, अब इलाहाबाद हाइकोर्ट ने कानून के दुरुपयोग की निंदा करते हुए किया बरी

बता दें कि पार्षदों ने आज नगर निगम का घेराव कर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही नगर आयुक्त और महापौर सुषमा खर्कवाल से मिलकर भी विरोध प्रदर्शित किया. जिसके बाद मेयर ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात किया. जबकि, उपमुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह से फोन पर बात की. जिसके बाद ठाकुरगंज थाना प्रभारी श्रीकांत राय को लाइन हाजिर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार की भेंट चढ़ी 2 जिंदगीः बहन के घर से लौट रहे थे 2 भाई, रास्ते में निगल गई मौत, जानिए ऐसा क्या हुआ दोनों के साथ…

उपमुख्यमंत्री ने पूछा था किस आधार पर लिखा मुकदमा

पार्षदों के धरना और आक्रोश को देखते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने थाना प्रभारी से पूछा कि किस आधार पर पार्षद को आरोपी बनाया गया है. जबकि, सीधी गलती नगर निगम कर्मचारी और अधिकारियों की प्रतीत होती है. अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी से बच रहे हैं. वहीं पार्षदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के इशारे पर थाना प्रभारी एकतरफा कार्रवाई करते हैं.